Ads

 ट्रेडर्स आज हम लोग जानेंगे Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick In Hindi क्या  है| पिछले आर्टिकल में हम लोग जाने थे इनवर्टेड हैमर को।

तो स्वागत है आपका एक बार फिर से माया शेयर (Maya Shares) में। आइए सीखते हैं Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick In Hindi को|

 


आपके मन में जितने भी प्रश्न है शूटिंग स्टार (Shooting Star Candlestick) और इनवर्टेड हैमर ( Inverted Hammer) को लेकर वे सभी हल हो जाएंगे।

 अगर फिर भी आपके मन में कोई संदेह रह जाता है शूटिंग स्टार और इनवर्टेड हैमर को लेकर तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आप कमेंट करके बताइएगा जरूर।

शूटिंग स्टार और इनवर्टेड हैमर का आर्टिकल पढ़ कर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा।

Inverted Hammer And Shooting Star Candlestick



Hammer का अर्थ होता है कि, जब आपका व्यापार आपकी सोच के अनुसार में हो, मतलब इस समय जो भी व्यापारी ट्रेंड या कोई सौदा करता है, तो उससे उम्मीद से बिल्कुल उल्टा होता है, तब उसे Hammer Candlestick Pattern in Hindi कहते हैं, यह पैटर्न सामान्य उस समय होता है, जब कोई परिसंपत्ति की कीमतें अचानक घट जाती है, यह हमें यह भी दर्शाता है कि, अब बाजार की कीमतें निरंतर घटती जा रही है और बाजार की जो गति है, वह भी बदलाव की स्थिति में है या फिर आप यह कह सकते हैं कि, उस समय बाजार गिरावट की ओर होता है




Hammer का अर्थ होता है कि, जब आपका व्यापार आपकी सोच के अनुसार में हो, मतलब इस समय जो भी व्यापारी ट्रेंड या कोई सौदा करता है, तो उससे उम्मीद से बिल्कुल उल्टा होता है, तब उसे Hammer Candlestick Pattern in Hindi कहते हैं, यह पैटर्न सामान्य उस समय होता है, जब कोई परिसंपत्ति की कीमतें अचानक घट जाती है, यह हमें यह भी दर्शाता है कि, अब बाजार की कीमतें निरंतर घटती जा रही है और बाजार की जो गति है, वह भी बदलाव की स्थिति में है या फिर आप यह कह सकते हैं कि, उस समय बाजार गिरावट की ओर होता है


Hammer Candlestick Pattern:- ट्रेंड के उल्टे होने के कारण बने पैटर्न की व्याख्या

यदि आप Candlestick पैटर्न की बात करते हैं, तो Candlestick पैटर्न मुख्य रूप से मार्केट में हुई मोमेंट के कारण बनता है, मोमेंट से आप य़ह समझ सकते हैं कि,  उस समय मार्केट के अंदर कितना ज्यादा लेनदेन हुआ है, हमने आपको पहले के आर्टिकल में भी बताया था कि, जो Candlestick पैटर्न है, वह सभी जापान से उत्पन्न हुए हैं, यानी इनका निर्माण जापान के द्वारा किया गया है, तो इन सबके नाम भी जापानी ही है, परंतु आज के इस आधुनिक दौर के अंदर सभी व्यापारियों के द्वारा यह एक व्यापार उपकरण के रूप में प्रयोग किए जाते हैं।


अब यह पूरी दुनिया भर में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और इन्हीं के आधार पर ही सौदे किए जाते हैं, जब आप कोई भी सौदा करते हैं, तो सबसे पहले यह देखते हैं कि, पिछले दिनों मार्केट की क्या संरचना रही है, यानी आप यह कह सकते हैं, कि कुछ दिन पहले मार्केट में जो पैटर्न बना है, उसी के आधार पर आप आगे व्यापार करेंगे, तो यह सभी हमें एक Candlestick पैटर्न के द्वारा ही पता चलता है, उन्हीं Candlestick पैटर्न में से एक का नाम है,Hammer कैंडललिस्ट पेटर्न, जिसकी आज हम इस आर्टिकल के अंदर पूरी जानकारी देंगे।

Hammer Candlestick Pattern का आकार बहुत ही ज्यादा अनोखा होता है और इसी आकार के कारण इसे Hammer कहा जाता है, यदि हम इसके आकार की बात करें तो, यह प्राय बहुत ज्यादा छोटा होता है और इसके नीचे की ओर छाया बनी होती है, जो इसके आकार से दोगुनी होती है, क्योंकि हमने आपको पहले भी बताया कि, इसका आकार बहुत ज्यादा छोटा होता है, इसके विपरीत इसकी छाया उससे दोगुनी होती है, जो इसके Candle का आकार होता है, वह इसके खुलने और बंद होने का नेतृत्व करता है और जो इसकी छाया बनी होती है वह, जो भी परिसंपत्ति की कीमतें होती है, उनके उतार और चढ़ाव को दिखाती है।


Hammer Candlestick Pattern